उत्तर कोरिया के जनरल किम क्योक सिक का निधन
सोल. उत्तर कोरिया के एक ताकतवर जनरल का निधन हो गया है. दक्षिण कोरिया का मानना है कि वर्ष 2010 में उसके एक द्वीप पर बमबारी और एक युद्धपोत को डूबोने में उनकी बड़ी भूमिका थी. उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के अखबार ‘रोडोंग शिनमुन’ के मुताबिक, सभी महत्वपूर्ण अंगों के काम करना बंद […]
सोल. उत्तर कोरिया के एक ताकतवर जनरल का निधन हो गया है. दक्षिण कोरिया का मानना है कि वर्ष 2010 में उसके एक द्वीप पर बमबारी और एक युद्धपोत को डूबोने में उनकी बड़ी भूमिका थी. उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के अखबार ‘रोडोंग शिनमुन’ के मुताबिक, सभी महत्वपूर्ण अंगों के काम करना बंद करने के बाद रविवार को किम क्योक सिक (77) की मौत हो गयी. वह एक अज्ञात किस्म के कैंसर से जूझ रहे थे. इसमें कहा गया है, ‘सेना में रहते हुए कॉमरेड ने लंबे समय तक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. हमारी मातृभूमि की हिफाजत के लिए उन्होंने बड़ा योगदान दिया.’