व्हिस्लब्लोअर कानून में संशोधन के लिए लोकसभा में विधेयक पेश

त्र2010 में पेश हुआ था व्हिस्लब्लोअर बिलत्रदिसंबर, 2011 में लोकसभा से पारित हुआ विधेयकत्र21 फरवरी, 2014 को राज्यसभा ने दी मंजूरीत्रनौ मई, 2014 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलीएजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को व्हिस्लब्लोअर संरक्षण अधिनियम 2011 के दायरे से बाहर रखने के लिए लोकसभा में सोमवार को एक संशोधन विधेयक पेश किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 4:03 PM

त्र2010 में पेश हुआ था व्हिस्लब्लोअर बिलत्रदिसंबर, 2011 में लोकसभा से पारित हुआ विधेयकत्र21 फरवरी, 2014 को राज्यसभा ने दी मंजूरीत्रनौ मई, 2014 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलीएजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को व्हिस्लब्लोअर संरक्षण अधिनियम 2011 के दायरे से बाहर रखने के लिए लोकसभा में सोमवार को एक संशोधन विधेयक पेश किया गया. केंद्रीय कार्मिक एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सदन में सूचना प्रदाता संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2015 पेश किया. देश की संप्रभुत्ता और अखंडता को प्रभावित करनेवाली जानकारी का खुलासा नहीं करने और इसके लिए सुरक्षा उपायों को मजबूती प्रदान करने तथा कुछ अन्य ऐसे ही मुद्दों को लेकर यह संशोधन विधेयक लाया गया है. सरकार का कहना है कि विधेयक में संशोधन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का समाधान करेंगे, जबकि सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे यह कानून कमजोर हो जायेगा.इन सूचनाओं के खुलासे पर रोकदेश की संप्रभुत्ता और अखंडता, राष्ट्र के सामरिक, रणनीतिक, वैज्ञानिक और आर्थिक हितों को प्रभावित करने एवं अन्य देशों के साथ संबंधों को प्रभावित करने या किसी अपराध को उकसानेवाली सूचनाएं

Next Article

Exit mobile version