42 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस वितरित

फोटो 1 पोषाक वितरण करते ग्राम षिक्षा समिति अध्यक्षसिल्ली. राजकीयकृत मवि कीता में सोमवार को 42 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया़ पोशाक वितरण ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेश्वर महतो ने किया़ इस मौके पर विधालय प्रवंध समिति के अध्यक्ष अकलू महतो, उपाध्यक्ष नीलिमा देवी, प्रधानाध्यापिका कपूल अंजना होरो समेत कई अभिभावक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 5:03 PM

फोटो 1 पोषाक वितरण करते ग्राम षिक्षा समिति अध्यक्षसिल्ली. राजकीयकृत मवि कीता में सोमवार को 42 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया़ पोशाक वितरण ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेश्वर महतो ने किया़ इस मौके पर विधालय प्रवंध समिति के अध्यक्ष अकलू महतो, उपाध्यक्ष नीलिमा देवी, प्रधानाध्यापिका कपूल अंजना होरो समेत कई अभिभावक उपस्थित थे़सरकारी प्रयास के बाद भी बच्चांे की उपस्थिति नगण्यफोटो 2सिल्ली. सरकार शिक्षा पर जहां लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन शिक्षा में पर्याप्त सुधार नहीं हो पा रहा है. सरकार स्कूल चलें, चलायें अभियान समेत कई कार्यक्रम चला रही है़, लेकिन उम्मीद के अनुरूप इसमें सफलता नहीं मिल रही है.शत प्रतिशत नामांकन तो कर लिया जाता है, परंतु बच्चों की उपस्थिति में गिरावट आयी है़ सोमवार को हमारे प्रतिनिधि ने कुछ स्कूलों का भ्रमण किया, जहां जहां बच्चो की उपस्थिति कम पायी गयी. प्रावि कुलसूद में नामांकित 37 बच्चों में से 22 बच्चे उपस्थित थे. वहीं उत्क्रमित मवि धुंधाजारा में 32 बच्चों मे 20, नवाडीह में 175 में मात्र 70 तथा मवि कीता में 55 में 45 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version