अब तक अधूरे हैं कई पंचायत भवन

फोटो- बरवादाग में अर्धनिर्मित पंचायत सचिवालय भवन. हाल जोन्हा, बोंगईबेड़ा व बरवादाग में पंचायत सचिवालय काअनगड़ा. अनगड़ा प्रखंड के कई पंचायतों में पंचायत सचिवालय भवन अब तक अर्धनिर्मित हैं. जोन्हा, बोंगइबेड़ा व बरवादाग में पंचायत सचिवालय भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2009 में शुरू किया गया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 5:03 PM

फोटो- बरवादाग में अर्धनिर्मित पंचायत सचिवालय भवन. हाल जोन्हा, बोंगईबेड़ा व बरवादाग में पंचायत सचिवालय काअनगड़ा. अनगड़ा प्रखंड के कई पंचायतों में पंचायत सचिवालय भवन अब तक अर्धनिर्मित हैं. जोन्हा, बोंगइबेड़ा व बरवादाग में पंचायत सचिवालय भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2009 में शुरू किया गया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. सूत्रों के अनुसार, बोंगइबेड़ा व बरवादाग में भवनों का निर्माण प्रखंड कार्यालय द्वारा कराया जा रहा था़ पूर्व के पंचायत सचिवों के स्थानांतरण के बाद ही कार्य की गति धीमी हो गयी़ स्थिति यह है कि दो मंजिले भवनों की छत की ढलाई कर उसे छोड़ दिया गया है, लेकिन आवंटित राशि की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में बोंगइबेड़ा के मुखिया हिरदु उरांव ने बताया कि पंचायत सचिवालय भवन निर्माण कार्य तीन अलग-अलग पंचायत सचिवों द्वारा कराया गया है़ पूर्व के दो सचिवों ने काम से अधिक राशि की निकासी कर ली थी. इस कारण बाद में आये सचिव को कम राशि मिली, जिससे काम आधा ही हो पाया है़ जोन्हा में पंचायत सचिवालय भवन का निर्माण जिला परिषद द्वारा कराया जा रहा था. फरवरी 2014 में कागज में इसे पूर्ण दिखा कर राशि की निकासी कर ली गयी. लेकिन भवन के अंदर प्लास्टर, फर्श, सीढि़यों, पानी, बिजली व शौचालय आदि के कार्य अधूरे छोड़ दिये गये. इस कारण अबतक पंचायत सचिवालय यहां शिफ्ट नहीं हुआ है. मुखिया कृष्णा मुंडा ने बताया कि भवन अधूरा है, जिस कारण पंचायत ढंग से कार्य नहीं कर पा रही है़

Next Article

Exit mobile version