फोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांचीरांची रेल पुलिस ने लोहरदगा प्लेटफॉर्म के समीप से सोमवार को दिन के 10 बजे अपराध की योजना बनाते दो अपराधी शंकर कच्छप व मुकेश कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया है. शंकर कडरू के फूलटोली, जबकि मुकेश डोरंडा का रहनेवाला है. उनके पास से एक कट्टा व गोली बरामद हुए हैं. जीआरपी थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ठाकुर व मुंशी सुभाष प्रताप साहू ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित की. टीम में ललन सिंह व सशस्त्र बल को भी शामिल किया गया. टीम ने लोहरदगा प्लेटफॉर्म के पास से दोनों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि दोनों नशे में थे. रेल पुलिस जब उनके पास पहुंची तो दोनों अपराधी भागने लगे. उन्हें खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ा. बताया जाता है कि शंकर पहले भी रेल थाना रांची व अरगोड़ा थाना से लूट व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.
्नरेलवे स्टेशन से हथियार के साथ दो गिरफ्तार
फोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांचीरांची रेल पुलिस ने लोहरदगा प्लेटफॉर्म के समीप से सोमवार को दिन के 10 बजे अपराध की योजना बनाते दो अपराधी शंकर कच्छप व मुकेश कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया है. शंकर कडरू के फूलटोली, जबकि मुकेश डोरंडा का रहनेवाला है. उनके पास से एक कट्टा व गोली बरामद हुए हैं. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है