उग्रवादियो का झारखंड बंद बेअसर
बरकट्ठा. उग्रवादी संगठन की ओर से सोमवार को आहूत झारखंड बंद का बरकट्ठा में असर नहीं रहा. बंद के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग दो से गुजरने वाली लंबी दूरी की यात्री एवं मालवाहक गाड़ी अन्य दिनांे की तरह चली. जबकि बरकट्ठा से खुलने वाले यात्री वाहन अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए. सोमवार को साप्ताहिक […]
बरकट्ठा. उग्रवादी संगठन की ओर से सोमवार को आहूत झारखंड बंद का बरकट्ठा में असर नहीं रहा. बंद के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग दो से गुजरने वाली लंबी दूरी की यात्री एवं मालवाहक गाड़ी अन्य दिनांे की तरह चली. जबकि बरकट्ठा से खुलने वाले यात्री वाहन अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए. सोमवार को साप्ताहिक हाट रहने के कारण बाजार खुली रही. दूर-दराज के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. जानकारी हो कि उग्रवादी संगठनांे ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध एवं स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर एक दिनी बंद बुलाया था.