खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत
उधमपुर/जम्मू. उधमपुरजम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सोमवार को एक बस 300 फुट गहरी खाई में गिर गयी जिससे बस में सवार 25 लोगों की मौत हो गयी और 35 से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में छह की हालत गंभीर बतायी गयी है. अधिकारियों ने बताया कि लट्टी इलाके से उधमपुर की ओर जा रही […]
उधमपुर/जम्मू. उधमपुरजम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सोमवार को एक बस 300 फुट गहरी खाई में गिर गयी जिससे बस में सवार 25 लोगों की मौत हो गयी और 35 से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में छह की हालत गंभीर बतायी गयी है. अधिकारियों ने बताया कि लट्टी इलाके से उधमपुर की ओर जा रही यात्री बस सड़क से फिसल गयी और मरोटी इलाके में एक खाई में गिर गयी. उधमपुर के उपायुक्त यश मुद्गल ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और गंभीर रूप से घायल लोगों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के मंटलेइग इलाके से जम्मू के अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. एसडीओपी विनोद कुमार ने बताया बस ओवरलोड थी जिसके कारण हादसे का शिकार हुई.