ब्रांबे तक सड़क निर्माण कार्य शुरू

फोटो: निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीनइटकी. इटकी मोड़ से ब्रांबे (मांडर) तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली यह सड़क राष्ट्रीय उच्च पथ 23 रांची- गुमला मार्ग को इटकी मोड़ से रानीखटंगा होती हुई ब्रांबे के समीप राजमार्ग 75 रांची- डालटनगंज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:03 PM

फोटो: निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीनइटकी. इटकी मोड़ से ब्रांबे (मांडर) तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली यह सड़क राष्ट्रीय उच्च पथ 23 रांची- गुमला मार्ग को इटकी मोड़ से रानीखटंगा होती हुई ब्रांबे के समीप राजमार्ग 75 रांची- डालटनगंज को जोडे़़गी. मार्ग के बनने से क्षेत्र के लोगों को मांडर सहित डालटनगंज जाने में काफी सहूलियत होगी. इधर, निर्माण स्थल पर कार्य से संबंधित सूचना पट नहीं लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version