समर और विंटर में चलता है बंडाना का फैशन ट्रेंड
इन दिनों बंडाना का फैशन जोरों पर है. इसे खास कर कॉलेज गोइंग गर्ल्स और ब्वॉयज के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. बंडाना का फैशन ट्रेंड समर और विंटर दोनों में चलता है. सर्दियों में युवा स्टाइलिश लुक के लिए इसे पहनना पसंद करते हैं. गरमी में इसे चेहरे और बालों को बचाने […]
इन दिनों बंडाना का फैशन जोरों पर है. इसे खास कर कॉलेज गोइंग गर्ल्स और ब्वॉयज के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. बंडाना का फैशन ट्रेंड समर और विंटर दोनों में चलता है. सर्दियों में युवा स्टाइलिश लुक के लिए इसे पहनना पसंद करते हैं. गरमी में इसे चेहरे और बालों को बचाने के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है. इसे हेड में कई प्रकार से बांधा जा सकता है . बाजार में इसकी कीमत 150 से लेकर 1500 रुपये के बीच है. कीमत : 150 -1500 रुपयेखासियत : एक बंडाना को कई तरह के स्टाइल से सिर पर बांधा जा सकता है.