17 से शुरू होगा मां काली मनोकामनावाली का महोत्सव

तसवीर ट्रैक परलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजय मां काली जगदंबा ट्रस्ट की ओर से 17 और 18 मई को बड़ा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. दो दिनों तक चलने वाले महोत्सव कार्यक्रम में मां काली मनोकामना वाली मां की पूजा-अर्चना के साथ-साथ माता का जागरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. ट्रस्ट की ओर से महोत्सव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:03 PM

तसवीर ट्रैक परलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजय मां काली जगदंबा ट्रस्ट की ओर से 17 और 18 मई को बड़ा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. दो दिनों तक चलने वाले महोत्सव कार्यक्रम में मां काली मनोकामना वाली मां की पूजा-अर्चना के साथ-साथ माता का जागरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. ट्रस्ट की ओर से महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. सोमवार को हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये. 17 मई की सुबह नौ बजे मां की विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. इससे पहले हिनू बाल मंदिर मार्ग से शिवपुरी, रिवर व्यू होटल से होकर इंदिरा पैलेस, पीएचइडी कॉलोनी होते हुए मंदिर परिसर तक शोभा यात्रा निकाली जायेगी. रात 10 बजे तक पूजन के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पाट खुले रहेंगे. 18 मई को माता का जागरण सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक होगा. मौके पर दीपक अंबष्ठ, वीरेंद्र प्रधान, मंदिर के मुख्य पूजारी, पवन पासवान, सुबोध सिंह, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक नंदू प्रसाद, राम सागर, अशोक राय, शंभू गुप्ता, योगेश कुमार, चंदन कुमार, रतन पासवान, विनय सिन्हा दीपू, ममता और दिनेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version