सूचना सेवा के 13 पदाधिकारियों का तबादला

वरीय संवाददातारांची : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना सेवा के 13 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है. मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थापित उपनिदेशक शालिनी वर्मा को मुख्यालय में भेजा गया है. वहीं पलामू में उपनिदेशक आनंद को मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थापित किया गया है. नामकहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:03 PM

वरीय संवाददातारांची : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना सेवा के 13 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है. मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थापित उपनिदेशक शालिनी वर्मा को मुख्यालय में भेजा गया है. वहीं पलामू में उपनिदेशक आनंद को मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थापित किया गया है. नामकहां थेकहां गयेप्रेम कुमारआयुक्त रांचीआयुक्त हजारीबाग स्नेहलता एक्कामुख्यालयआयुक्त रांचीशंकर रामआयुक्त हजारीबागआयुक्त कोल्हानशालिनी वर्मामुख्यमंत्री सचिवालयमुख्यालयसंजीव कुजूरआयुक्त चाईबासाआयुक्त पलामू, अप्र डीपीआरओ पलामूआनंदउपनिदेशक पलामूमुख्यमंत्री सचिवालयअजय नाथ झाउपनिदेशक संताल-परगना, अप्र डीपीआरओ दुमकाप्रभात शंकरडीपीआरओ दुमकामुख्यालयबीरु प्रसाद कुशवाहाडीपीआरओ गिरिडीहमुख्यालयशिवनंदन बड़ाईकडीपीआरओ सिमडेगाअप्र गुमलारोहित कंडुलनाडीपीआरओ चाईबासाडीपीआरओ गिरिडीहसुनीता धानडीपीआरओ गुमलामुख्यालयदेवेंद्र नाथ भादुड़ीडीपीआरओ पलामूडीपीआरओ हजारीबाग

Next Article

Exit mobile version