18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को निर्वाचन आयोग का नोटिस

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस भेजा वरीय संवाददाता, रांची राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस भेजा है. प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार ‘निकाय चुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत’ शीर्षक से छपी खबर को आधार बनाते हुए नोटिस […]

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस भेजा वरीय संवाददाता, रांची राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस भेजा है. प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार ‘निकाय चुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत’ शीर्षक से छपी खबर को आधार बनाते हुए नोटिस भेजा गया है. आयोग ने कहा है कि वर्तमान चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहा है. इस वजह से किसी भी राजनीतिक दल के नाम पर और उसके झंडे की आड़ में चुनाव प्रचार का कार्य नहीं होना चाहिए. किसी राजनीतिक दल या गैर सरकारी संस्था द्वारा किसी अभ्यर्थी के पक्ष में चुनाव प्रचार कार्य भी नहीं करना चाहिए. नोटिस में कहा गया है कि निकाय चुनाव में विभिन्न प्रत्याशियों के पक्ष में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन की घोषणा करना, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रख्यापित आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के उल्लंघन के दायरे में आता है. राज्य निर्वाचन आयोग प्रथम दृष्टया यह मानता है कि भाजपा का काम आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है. आयोग ने भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष को 13 मई की सुबह 11 बजे से पहले प्रकाशित समाचार के संबंध में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि समय पर पक्ष नहीं रखने की स्थिति में आयोग बिना किसी अग्रेतर अवसर एवं पत्राचार के मामले में फैसला लेने की स्थिति में स्वतंत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें