देवही जंगल में लगी आग
विश्रामपुर (पलामू). छिपादोहर के देवही जंगल मंे आग लग गयी है़ आग रविवार की रात से ही लगी है़ ग्रामीणों नें इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को भी दी है़ लेकिन 48 घंटे बाद भी आग बुझाने का प्रयास विभाग ने नहीं किया. आग की लपटें धीरे-धीरे दूसरे सटे जंगलों में भी फैलने लगा […]
विश्रामपुर (पलामू). छिपादोहर के देवही जंगल मंे आग लग गयी है़ आग रविवार की रात से ही लगी है़ ग्रामीणों नें इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को भी दी है़ लेकिन 48 घंटे बाद भी आग बुझाने का प्रयास विभाग ने नहीं किया. आग की लपटें धीरे-धीरे दूसरे सटे जंगलों में भी फैलने लगा है़ अगर तत्काल आग बुझाने का सार्थक प्रयास नहीं किया गया, तो पूरा जंगल जलकर खाक हो जायेगा़