कांग्रेस नेता सीएमडी रहाटे से मिले, बतायी बिजली की समस्या

रांची . राज्य में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राज्य ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे से मिला. कांग्रेस नेताओं का कहना था राज्य में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. पिछले 20 दिनों से राजधानी सहित पूरे राज्य में लोगों को औसतन 10-12 भी बिजली नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:03 PM

रांची . राज्य में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राज्य ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे से मिला. कांग्रेस नेताओं का कहना था राज्य में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. पिछले 20 दिनों से राजधानी सहित पूरे राज्य में लोगों को औसतन 10-12 भी बिजली नहीं मिल रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि संताल परगना के गोड्डा, पाकुड़ में सबसे खराब स्थिति है. यहां के कई जिलों में चार घंटे भी बिजली नहीं रहती है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य में शिक्षा, व्यवसाय और अस्पतालों में बिजली संकट के कारण बदहाल स्थिति है. अनियमित बिजली आपूर्ति से उद्योगों के सामने संकट आ गया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर राज्य में अबाधित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं करायी गयी, तो लोग सड़क पर उतरेंगे. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता शमशेर आलम, डॉ राजेश गुप्ता, राजीव रंजन प्रसाद, अजय राय, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा, उदय शंकर ओझा, सलीम खान, जगदीश साहू, ज्योति सिंह मथारू, केके गिरि, राजेश सिन्हा, शहजादा अनवर शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version