डाक विभाग पर लोगों का अब भी है भरोसा : प्रसाद

त्र भारतीय डाक विभाग की ई-कॉमर्स सेवा की हो गयी शुरुआतएजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय डाक विभाग के महत्व को रेखांकित करते हुए दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि माओवादी भी डाक नेटवर्क को निशाना नहीं बनाते, क्यांेकि उन्हंे डर है कि इससे वे लोगांे का समर्थन गंवा देंगे. प्रसाद ने यहां भारतीय डाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:03 PM

त्र भारतीय डाक विभाग की ई-कॉमर्स सेवा की हो गयी शुरुआतएजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय डाक विभाग के महत्व को रेखांकित करते हुए दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि माओवादी भी डाक नेटवर्क को निशाना नहीं बनाते, क्यांेकि उन्हंे डर है कि इससे वे लोगांे का समर्थन गंवा देंगे. प्रसाद ने यहां भारतीय डाक की मोबाइल एप पेश किए जाने के मौके पर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश के लोग आज भी डाक विभाग पर भरोसा करते हैं. मैं आपको एक संवेदनशील बात बताना चाहता हूं. काफी अधिक माओवादी हिंसा है, लेकिन डाक पर हमले की दर काफी कम है. वे जानते हैं कि यदि डाक विभाग पर हमला करेंगे, तो लोग उनसे नाराज होंगे. मंत्री ने कहा कि भारतीय डाक को देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र मंे सबसे बड़ा खिलाड़ी बनने का प्रयास करना चाहिए.उन्हांेने कहा कि ई-कॉमर्स क्षेत्र मंे भारतीय डाक सबसे बड़ा खिलाडी हो. यदि आप चार कदम उठायेंगे, तो मैं दस कदम उठाऊंगा. मुझे दिख रहा है कि देश मंे ई-कॉमर्स का भविष्य काफी उज्ज्वल है. प्रसाद ने डाक विभाग के कर्मचारियांे से खुद को समय के हिसाब से बदलने को कहा. साथ ही, उन्हांेने भरोसा दिलाया कि एक भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जायेगी. डाक विभाग ने नयी दिल्ली के सफदरजंग मंे ई-कॉमर्स केंद्र शुरू किया है. यह विशिष्ट रूप से ई-रिटेल का काम देखेगा. इसमंे आधुनिक प्रौद्योगिकी लगायी गयी है. यहां से प्रतिदिन 30,000 पार्सल भेजे जा सकते हैं. अमेजन, पेटीएम, येपमी और स्नैपडील जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियांंे द्वारा भारतीय डाक की सेवाआंे का इस्तेमाल किये जाने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version