निर्देश के बाद पोशाक वितरण पर रोक
डकरा /मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड के कुल 71 विद्यालयों के बच्चों के बीच नियम विरुद्घ पोशाक बांटने की खबर प्रभात खबर मंे प्रकाशित होने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने पोशाक बांटने पर रोक लगा दी है. कई शिक्षकों ने हमारे प्रतिनिधि को फोन पर बताया कि अखबार में समाचार आने के बाद यह निर्देश […]
डकरा /मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड के कुल 71 विद्यालयों के बच्चों के बीच नियम विरुद्घ पोशाक बांटने की खबर प्रभात खबर मंे प्रकाशित होने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने पोशाक बांटने पर रोक लगा दी है. कई शिक्षकों ने हमारे प्रतिनिधि को फोन पर बताया कि अखबार में समाचार आने के बाद यह निर्देश दिया गया है कि जिन बच्चों का ड्रेस छोटा या बड़ा है, उसे सुरक्षित रख दिया जाये, ताकि बाद में माप के हिसाब से बच्चों को ड्रेस दिया जा सके. वहीं बड़ी लड़कियों के ड्रेस के साथ दुपट्टा दिये जाने की बात कही गयी है.