प्रवीण टोप्पो बने श्रमायुक्त

रांची : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रवीण टोप्पो को श्रमायुक्त बनाया है. वह राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के ि नदेशक थे. उन्हें श्रमायुक्त के साथ ही राज्य कौशल विकास निगम के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. उनके साथ ही डॉ प्रवीण शंकर को राज्य ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:03 PM

रांची : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रवीण टोप्पो को श्रमायुक्त बनाया है. वह राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के ि नदेशक थे. उन्हें श्रमायुक्त के साथ ही राज्य कौशल विकास निगम के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. उनके साथ ही डॉ प्रवीण शंकर को राज्य ग्रामीण विकास संस्थान का निदेशक बनाया गया है.नामकहां थेकहां गयेप्रवीण टोप्पोसर्ड निदेशकश्रमायुक्तडॉ प्रवीण शंकरनिदेशक एटीआइनिदेशक सर्डहिमानी पांडेयउद्योग सचिवअतिरिक्त प्रभार एमडी जेएसएमडीसी

Next Article

Exit mobile version