ओके…..सैकड़ों चापानलों की हुई मरम्मत
फोटो: कैप्सन- चापानलों की मरम्मत करते मिस्त्रीविश्रामपुर (पलामू). पेयजल समस्या से निदान के लिए विश्रामपुर नगर परिषद नें क्षेत्र के सैकड़ों चापानलों की मरम्मत करायी़ चापानल मरम्मत का कार्य पिछलेे 15 दिनों से संवेदक द्वारा कराया जा रहा है़ यहां उल्लेखनीय है कि नप अध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षदों नें नप क्षेत्र के बिगड़े सभी […]
फोटो: कैप्सन- चापानलों की मरम्मत करते मिस्त्रीविश्रामपुर (पलामू). पेयजल समस्या से निदान के लिए विश्रामपुर नगर परिषद नें क्षेत्र के सैकड़ों चापानलों की मरम्मत करायी़ चापानल मरम्मत का कार्य पिछलेे 15 दिनों से संवेदक द्वारा कराया जा रहा है़ यहां उल्लेखनीय है कि नप अध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षदों नें नप क्षेत्र के बिगड़े सभी चापानलों की मरम्मत की आवाज बोर्ड बैठक में भी उठाते रहे हैं़ बोर्ड में लिए गये फैसले के अनुसार कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती नें चापानल मरम्मत का निविदा निकाल कर संवेदक को कार्य आवंटित किया था़ चापानल बन जाने से कुछ हद तक पेयजल संकट का समाधान हो गया है़