भगवान शिव की कृपा से विधायक हूं : विदेश
बालूमाथ. भगवान शिव की कृपा से ही आज विधायक हूं. यह बातें बेसिक स्कूल में आयोजित विराट शिव गुरु महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पांकी विधायक विदेश सिंह ने कही. उन्होंने महोत्सव में लोगों की कम उपस्थिति पर कहा कि यहां के शिव भक्त और मेहनत करें, ताकि भविष्य में होनेवाले महोत्सव […]
बालूमाथ. भगवान शिव की कृपा से ही आज विधायक हूं. यह बातें बेसिक स्कूल में आयोजित विराट शिव गुरु महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पांकी विधायक विदेश सिंह ने कही. उन्होंने महोत्सव में लोगों की कम उपस्थिति पर कहा कि यहां के शिव भक्त और मेहनत करें, ताकि भविष्य में होनेवाले महोत्सव में ज्यादा संख्या में लोग शामिल हों. इससे पूर्व श्री सिंह ने शिव गुरु की पुस्तक का विमोचन किया. भाई धनंजय ने शिव गुरु पर चर्चा की. इस अवसर पर अरुण विश्वास, सुरेंद्र साव, विशुन साव, सरयू पांडेय, आशिष सिंह, सकेंद्र प्रजापति, त्रिपु प्रजापति, कमला देवी समेत कई शिव शिष्य मौजूद थे.