profilePicture

रांची में ठहराव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होगी : मंत्री

फोटो ट्रैक पर हैहज यात्रियों के लिएवरीय संवाददाता, रांचीहज यात्रा पर जानेवाले आजमिने हज के लिए इस बार तीन जगहों पर ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने सोमवार को झारखंड राज्य हज समिति के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद इस पर अपनी सहमति दी. समिति के अध्यक्ष मंजूर अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:03 PM

फोटो ट्रैक पर हैहज यात्रियों के लिएवरीय संवाददाता, रांचीहज यात्रा पर जानेवाले आजमिने हज के लिए इस बार तीन जगहों पर ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने सोमवार को झारखंड राज्य हज समिति के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद इस पर अपनी सहमति दी. समिति के अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि राजधानी के कडरू स्थित हज हाउस में फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए आजमिने हज को यहां रखना संभव नहीं है. कमेटी के सदस्यों ने हज यात्रियों के ठहरने के लिए कल्याण विभाग का अल्पसंख्यक छात्रावास, मदरसा जामिया कडरू और रिसालदार बाबा के सामुदायिक भवन का चयन वैकल्पिक भवनों के तहत किया है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हज यात्रियों को रांची से जेद्दा के लिए 17 अगस्त से रवाना किया जायेगा. ऐसे में विभागीय मंत्री की सहमति जरूरी है. प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत कल्याण मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा.

Next Article

Exit mobile version