profilePicture

बचरा साइडिंग ने बनाया नया कीर्तिमान

एक माह में 204 रैक वाश कोल का डिस्पैच किया पिपरवार. क्षेत्र की बचरा साइडिंग ने अप्रैल माह में 204 रैक वाश कोल डिस्पैच कर एक नया कीर्तिमान बनाया हे. बचरा साइडिंग ने इससे पूर्व जनवरी 2010 में किये 202 रैक डिस्पैच का रिकार्ड तोड़ा है. ज्ञात हो कि सीएचपी-सीपीपी परियोजना में मार्च के अंतिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:03 PM

एक माह में 204 रैक वाश कोल का डिस्पैच किया पिपरवार. क्षेत्र की बचरा साइडिंग ने अप्रैल माह में 204 रैक वाश कोल डिस्पैच कर एक नया कीर्तिमान बनाया हे. बचरा साइडिंग ने इससे पूर्व जनवरी 2010 में किये 202 रैक डिस्पैच का रिकार्ड तोड़ा है. ज्ञात हो कि सीएचपी-सीपीपी परियोजना में मार्च के अंतिम दिनों में वाश कोल का विशाल स्टॉक तैयार हो गया था. कोयले में आग लगने की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. स्टॉक में कई जगह आग सुलगने लगा था. पर्याप्त संख्या मंे रेलवे से खाली रैक नहीं मिलने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई थी. लगभग साढ़े पांच लाख टन पुराने कोयले का स्टॉक तैयार हो गया था. इस बीच हो रहे नियमित उत्पादन के कारण समस्या बढ़ती जा रही थी. पिपरवार महाप्रबंधक चरण सिंह के निर्देश, परियोजना पदाधिकारी डीसी त्रिपाठी की सूझबूझ व बचरा साइडिंग मैनेजर राकेश प्रसाद के प्रयास से वाशरी परियोजना को यह उपलब्धि मिली. इसमें रेलवे प्रबंधन, लोडिंग कंट्रैक्टर व ट्रांसपोर्टरों के सहयोग से अप्रैल माह में सात लाख 40 हजार टन वाश कोल का डिस्पैच किया जा सका.

Next Article

Exit mobile version