बीडीओ का निरीक्षण, अनुपस्थित मिले शिक्षक
फोटो संख्या 1 बच्चों की उपस्थिति कम रहने की जानकारी लेते बीडीओ.गारू. बीडीओ अरविंद कुमार लाल ने प्रखंड के उत्क्रमित मवि घासीटोला का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानाध्यापक बुधेश्वर उरांव एवं दया उरांव अनुपस्थित पाये गये. एकमात्र शिक्षिका राजकुमारी तिर्की ही उपस्थित थीं. विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर बीडीओ ने शिक्षिका को […]
फोटो संख्या 1 बच्चों की उपस्थिति कम रहने की जानकारी लेते बीडीओ.गारू. बीडीओ अरविंद कुमार लाल ने प्रखंड के उत्क्रमित मवि घासीटोला का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानाध्यापक बुधेश्वर उरांव एवं दया उरांव अनुपस्थित पाये गये. एकमात्र शिक्षिका राजकुमारी तिर्की ही उपस्थित थीं. विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर बीडीओ ने शिक्षिका को फटकर लगायी. बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. श्री लाल अलकडीहा गांव के अभिभावकों से भी मिले. बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की. इसके बाद बीडीओ ने सरयू आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र के आसपास गंदगी एव चापानल के पानी का जमाव होने पर सेविका को फटकार लगायी. तुरंत साफ-सफाई करने की बात कही. उन्होंने प्रखंड में चल रहे विकास कार्य का भी निरीक्षण किया.