19 जून को सामूहिक विवाह करायेगा भारत विकास परिषद
संवाददाता, रांचीभारत विकास परिषद की ओर से 19 जून को 21 निर्धन जोड़ों का सामूहिक सरल विवाह कराया जायेगा. परिषद की झारखंड प्रांत मध्य शाखा की बैठक में यह निर्णय लिया गया. सामूहिक सरल विवाह का आयोजन समाज के निचले तबके के लोगों की मदद करने के उद्देश्य से किया जायेगा. परिषद समारोह पर आनेवाले […]
संवाददाता, रांचीभारत विकास परिषद की ओर से 19 जून को 21 निर्धन जोड़ों का सामूहिक सरल विवाह कराया जायेगा. परिषद की झारखंड प्रांत मध्य शाखा की बैठक में यह निर्णय लिया गया. सामूहिक सरल विवाह का आयोजन समाज के निचले तबके के लोगों की मदद करने के उद्देश्य से किया जायेगा. परिषद समारोह पर आनेवाले खर्च को अपने आंतरिक स्रोत से जुटायेगा और इच्छुक व्यक्तियों से सहयोग भी लेगा. इस कार्यक्रम के लिए प्रबंध समिति भी गठित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बलराम राय ने की. बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य विश्वजीत साहा, उमाशंकर सिंह, राम बाबू, प्रवीण पांडेय, शंभुनाथ सिंह, जयराम राय, अर्जुन सिंह, विजय बहादुर सिंह, एसएन सिंह, मंजू सिंह और अन्य उपस्थित थे.