कार में बेल्ट लगाने वाले को दिया गुलाब
एमएमके हाई स्कूल रांची. एमएमके हाई स्कूल बरियातू के 200 बच्चों ने यातायात जागरूकता अभियान सोमवार को चलाया. छात्रों ने श्याम पेट्रोल पंप, रिम्स चौक के पास दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की. कार में बेल्ट लगाने वाले को गुलाब दिया. लोगांे में परिवर्तन आंदोलन की शपथ की कॉपी बांटी गयी. […]
एमएमके हाई स्कूल रांची. एमएमके हाई स्कूल बरियातू के 200 बच्चों ने यातायात जागरूकता अभियान सोमवार को चलाया. छात्रों ने श्याम पेट्रोल पंप, रिम्स चौक के पास दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की. कार में बेल्ट लगाने वाले को गुलाब दिया. लोगांे में परिवर्तन आंदोलन की शपथ की कॉपी बांटी गयी. हेलमेट उपयोग करने के लिए पोस्टर का भी विमोचन किया. यातायात थाना प्रभारी प्रमोद रंजन ने छात्रों को हेलमेट की उपयोगिता व सड़क दुर्घटनाओं से बचने के तरीके बतायें. मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ तनवीर अहमद आदि मौजूद थे.