बचरा साइडिंग में असंगठित मजदूरों की सभा
पिपरवार. श्रमिक संगठन आरसीएमएस, पिपरवार के बैनर तले सोमवार को बचरा साइडिंग में असंगठित मजदूरों की सभा हुई. असंगठित मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. आरसीएमएस की ओर से मजदूरों को सीएमपीएफ पासबुक देने, इ फार्म में हाजिरी बनाने, साप्ताहिक अवकाश, पहचान-पत्र, मेडिकल सुविधा, वीटीसी ट्रेनिंग सहित बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग […]
पिपरवार. श्रमिक संगठन आरसीएमएस, पिपरवार के बैनर तले सोमवार को बचरा साइडिंग में असंगठित मजदूरों की सभा हुई. असंगठित मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. आरसीएमएस की ओर से मजदूरों को सीएमपीएफ पासबुक देने, इ फार्म में हाजिरी बनाने, साप्ताहिक अवकाश, पहचान-पत्र, मेडिकल सुविधा, वीटीसी ट्रेनिंग सहित बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग से संबंधित एक पत्र पिपरवार प्रबंधन को सौंपा गया. एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. मौके पर दिनेश प्रसाद, मधेश्वर महतो, त्रिवेणी महतो व संतोष महतो सहित अन्य मौजूद थे. अध्यक्षता संगठन क्षेत्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रजापति ने की. संचालन उमेश प्रसाद ने किया.