डकरा कांटा घर पर पीएलएफआई का धावा
कांटा बाबू के साथ किया मारपीटवजन घर पर चलायी गोलीखलारी . खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डकरा कांटा घर पर सोमवार की रात पीएलएफआई के लोगों ने धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि रात करीब आठ बजे पीएलएफआई के छह लोग दो मोटरसाइकिल से डकरा कांटाघर पहुंचे. कांटाघर पहुंचते ही कांटा बाबू आशीष उरांव […]
कांटा बाबू के साथ किया मारपीटवजन घर पर चलायी गोलीखलारी . खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डकरा कांटा घर पर सोमवार की रात पीएलएफआई के लोगों ने धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि रात करीब आठ बजे पीएलएफआई के छह लोग दो मोटरसाइकिल से डकरा कांटाघर पहुंचे. कांटाघर पहुंचते ही कांटा बाबू आशीष उरांव को यह कह कर पीटने लगे कि बंदी के दिन कांटाघर खोल कर रखते हो. उग्रवादियों ने कांटाघर बंद रखने का आदेश दिया. इसी बीच वहां पहुंचे सीआइएसएफ के जवान के साथ भी धक्का मुक्की की. दहशत फैलाने के लिए पीएलएफआई के उग्रवादियों ने वजन घर पर फायरिंग भी की. फायरिंग करने के बाद उग्रवादी भाग निकले. घटना के बाद खलारी पुलिस तथा सीआइएसएफ के जवान डकरा कांटाघर पहुंचे. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ज्ञात हो कि सोमवार को भूमि अधिग्रहण बिल तथा महंगाई के विरोध में पीएलएफआई ने बंद बुलाया था, लेकिन खलारी में बंद का कोई प्रभाव नहीं था.