रेगुलेशन प्रारूप के लिए कमेटी बनी
च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टमरांची. रांची विवि में स्नातक स्तर पर सत्र 2016 से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने के लिए सोमवार को कमेटी की बैठक हुई. प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यूजीसी के गाइडलाइन पर चर्चा की गयी. इसके आधार पर रेगुलेशन प्रारूप तैयार करने के लिए कमेटी […]
च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टमरांची. रांची विवि में स्नातक स्तर पर सत्र 2016 से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने के लिए सोमवार को कमेटी की बैठक हुई. प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यूजीसी के गाइडलाइन पर चर्चा की गयी. इसके आधार पर रेगुलेशन प्रारूप तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी में मुख्य रूप से साइंस डीन डॉ एके श्रीवास्तव सहित रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ महमूद आलम, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ एसएन सिंह व सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज जंतुविज्ञान के प्राध्यापक डॉ बीके सिन्हा को रखा गया. प्रारूप तैयार करने के बाद कमेटी की अगली बैठक 22 मई 2015 को होगी. बैठक में सभी सदस्य उपस्थित थे.