सुषमा ने मकान के मालिक के पुत्र पर लगाया यौन शोषण का आरोप

संवाददाता, रांची हरमू के विद्या नगर करम चौक के समीप सुरेश लोहरा के मकान में किरायेदार सुषमा बड़ाइक ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. आरोप मकान मालिक के पुत्र अजय कच्छप पर लगाया है. इस संबंध में वह प्राथमिकी दर्ज करने सुखदेवनगर थाना पहुंची थी. इसके पूर्व वह 24 अप्रैल को महिला थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:03 PM

संवाददाता, रांची हरमू के विद्या नगर करम चौक के समीप सुरेश लोहरा के मकान में किरायेदार सुषमा बड़ाइक ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. आरोप मकान मालिक के पुत्र अजय कच्छप पर लगाया है. इस संबंध में वह प्राथमिकी दर्ज करने सुखदेवनगर थाना पहुंची थी. इसके पूर्व वह 24 अप्रैल को महिला थाना में भी लिखित शिकायत कर चुकी है. काउंसेलिंग की तय तिथि होने के बाद भी अजय कच्छप नहीं पहुंचा, इसलिए वह प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची थी. गौरतलब है कि सुषमा बड़ाइक के साथ आइजी पीएस नटराजन का मामला अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version