मेन रोड व सुजाता फीडर से आज छह घंटे बिजली बंद रहेगी
रांची . पॉलिटेक्निक सब-स्टेशन के मेन रोड व सुजाता फीडर से मंगलवार को सुबह नौ से दिन के तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इस अवधि में सब-स्टेशन में दस एमवीए का पावर ट्रांसफारमर लगाया जायेगा. इससे मेन रोड फीडर की क्षमता दो गुणी हो जायेगी. इस कार्य के कारण मेन रोड, क्लब […]
रांची . पॉलिटेक्निक सब-स्टेशन के मेन रोड व सुजाता फीडर से मंगलवार को सुबह नौ से दिन के तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इस अवधि में सब-स्टेशन में दस एमवीए का पावर ट्रांसफारमर लगाया जायेगा. इससे मेन रोड फीडर की क्षमता दो गुणी हो जायेगी. इस कार्य के कारण मेन रोड, क्लब रोड, लाला लाजपत राय चौक, पीपी कंपाउंड सहित अन्य आस पास के इलाके, चर्च रोड व अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी. यह जानकारी कार्यपालक विद्युत अभियंता डीएन साहू ने दी.