सिक्का मेले में बांटे 11 लाख के सिक्के

रांची. फेडरेशन ऑफ चेंबर व आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा सिक्का मेला का आयोजन किया गया. इसमें चेंबर सदस्यों के बीच लगभग 11 लाख रुपये के सिक्कों का वितरण किया गया. मेले के दौरान एक, दो, पांच व 10 रुपये के सिक्कों का वितरण किया गया. चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने इस अवसर पर बताया कि व्यवसायियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:03 PM

रांची. फेडरेशन ऑफ चेंबर व आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा सिक्का मेला का आयोजन किया गया. इसमें चेंबर सदस्यों के बीच लगभग 11 लाख रुपये के सिक्कों का वितरण किया गया. मेले के दौरान एक, दो, पांच व 10 रुपये के सिक्कों का वितरण किया गया. चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने इस अवसर पर बताया कि व्यवसायियों की मांग पर चेंबर द्वारा इस मेले का आयोजन किया गया था. आइसीआइसीआइ बैंक के पदाधिकारियों ने चेंबर को आश्वस्त किया कि वे ऐसे कार्यक्रम जारी रखेंगे. इस दौरान चेंबर महासचिव पवन शर्मा, श्यामसुंदर अग्रवाल, बैंकिंग उप समिति चेयर पर्सन सपना मुरारका, किशन अग्रवाल, आइसीआइसीआइ बैंक के पदाधिकारी अरिजीत दे, अनिरुद्ध घोष, हनिफ जगरदार, आलोक गुप्ता, अविनाश शर्मा, अनुज केसरी, हेमेंद्र सिंह, जितेंद्र साव, सुमित शर्मा, राजू रंजन सहाय के अलावा सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version