150 फीट नहीं मिला पानी तो निगम लगायेगा मिनी एचवाइडीटी
रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र में अगर 150 फीट तक बोरिंग करने के बाद भी पानी नहीं मिला तो नगर निगम उस बोरिंग पर मिनी एचवाइडीटी का निर्माण करेगा. सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक में उक्त प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी. बैठक में वाटर बोर्ड के अभियंताओं ने कहा कि 150 फीट से […]
रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र में अगर 150 फीट तक बोरिंग करने के बाद भी पानी नहीं मिला तो नगर निगम उस बोरिंग पर मिनी एचवाइडीटी का निर्माण करेगा. सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक में उक्त प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी. बैठक में वाटर बोर्ड के अभियंताओं ने कहा कि 150 फीट से अधिक गहराई होने पर चापाकल पर अत्यधिक लोड पड़ता है. इससे लंबे समय तक चापाकल नहीं चल पाता. इसलिए नगर निगम इससे अधिक के गहराई वाले बोरिंग पर मिनी एचवाइडीटी का निर्माण करे. बैठक में नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि कुछ वार्डों में पाइपलाइन में मोटर लगाये जाने की शिकायत मिल रही है. ऐसे लोग पानी आने के समय मोटर चालू कर देते हैं. इसलिए ऐसे मोहल्ले में आधा घंटा के लिए बिजली की कटौती की जायेगी.