profilePicture

डॉलर के मुकाबले नौ पैसे बढ़ा

मुंबई. स्थानीय शेयर बाजार में सुधार के बीच विदेशी कोषों की ओर से धन का प्रवाह बढ़ने की उम्मीद में बैंकों और निर्यातकों की डॉलर की बिकवाली के जोर से उसके मुकाबले रुपया सोमवार को नौ पैसे की तेजी के साथ 63.85 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी रोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:04 PM

मुंबई. स्थानीय शेयर बाजार में सुधार के बीच विदेशी कोषों की ओर से धन का प्रवाह बढ़ने की उम्मीद में बैंकों और निर्यातकों की डॉलर की बिकवाली के जोर से उसके मुकाबले रुपया सोमवार को नौ पैसे की तेजी के साथ 63.85 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी रोजगार के मजबूत आंकड़े आने के बाद वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती और विदेशी निवेशकों के बाजार से लगातार पूंजी निकासी ने का सिलसिला जारी रहने से रुपये की बढ़त कुछ सीमित हो गयी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में लगातार दूसरे दिन रुपया तेजी के साथ 63.85 रुपये प्रति डॉलर पर बेहतर खुला और कारोबार के दौरान 63.77 से 64.01 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में नौ पैसे अथवा 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version