हथकड़ी सहित आरोपी भागा, दोस्त को लिया हिरासत में

संवाददाता, रांची मेन रोड के समीप विष्णु गली स्थित एक होटल से कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पुलिस को चकमा देकर वह हथकड़ी सहित फरार हो गया. उसके फरार होने के बाद पुलिस ने उसके साथ काम करने वाले व्यक्ति अरविंद को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उससे कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 10:03 PM

संवाददाता, रांची मेन रोड के समीप विष्णु गली स्थित एक होटल से कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पुलिस को चकमा देकर वह हथकड़ी सहित फरार हो गया. उसके फरार होने के बाद पुलिस ने उसके साथ काम करने वाले व्यक्ति अरविंद को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उससे कहा कि जब फरार आरोपी के वापस आने या उसे बुलाने के बाद ही अरविंद को छोड़ा जायेगा. इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह का कहना है कि हमने कोई आरोपी को नहीं पकड़ा तो भागने का सवाल ही नहीं उठता. यदि ऐसा होता तो भादवि की धारा-224 के तहत केस कर दिया जाता. बिष्णु गली डेलीमार्केट का इलाका आता है. डेलीमार्केट पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया होगा. लेकिन डेलीमार्केट पुलिस ने भी किसी आरोपी को गिरफ्तार करने की बात से इंकार किया है.

Next Article

Exit mobile version