हटिया ग्रिड के दो अभियंता सस्पेंड
रांची में बिजली समस्या, सीएम नाराज रांची : राज्य में बिजली की लचर स्थिति पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने सोमवार को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे को तलब किया.पूछा कि हटिया ग्रिड में पावर ट्रांसफारमर किसकी लापरवाही से जले. इसे बदलने में […]
रांची में बिजली समस्या, सीएम नाराज
रांची : राज्य में बिजली की लचर स्थिति पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने सोमवार को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे को तलब किया.पूछा कि हटिया ग्रिड में पावर ट्रांसफारमर किसकी लापरवाही से जले. इसे बदलने में इतना समय क्यों लगा. इतने दिन बीत जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल क्यों नहीं हुई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था नहीं चल सकती. उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हटिया ग्रिड के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार और सहायक अभियंता गौरव कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
दोबारा शिकायत मिली तो अन्य अफसरों पर कार्रवाई : मुख्यमंत्री ने रांची में 24 घंटे में अबाधित बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश कहा. उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया. जनता गरमी में बिजली से त्रस्त है. वह अब कुछ बहाना नहीं सुनना चाहते. रांची में 24 घंटे अबाधित बिजली आपूर्ति कैसे बहाल होगी, यह अधिकारी जाने. अब दोबारा बिजली संकट की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, नहीं तो अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी.
ट्रांसफारमर कैसे जले, जांचेगी कमेटी : एसकेजी रहाटे ने मुख्यमंत्री को बताया कि हटिया ग्रिड में जल गये दोनों ट्रांसफारमर बदल दिये गये हैं. एक ट्रांसफारमर को 10 मई से ही चालू कर दिया गया है.
दूसरा ट्रांसफारमर 12 मई की सुबह 10 बजे से चालू हो जायेगा. इसके बाद रांची में बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने हटिया ग्रिड में पावर ट्रांसफारमर जलने की घटना पर जांच रिपोर्ट मांगी है. मुख्य अभियंता केबीएन सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्यासागर सिंह व अवधेश कुमार सिंह की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. कमेटी ट्रांसफारमर जलने की घटना की जांच करेगी.