दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे शिक्षक

-रांची कॉलेज व पीजी शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने मुख्यालय में दिया धरना -वीसी, प्रोवीसी व रजिस्ट्रार ने दिया आश्वासन -जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए 20 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगेरांचीः रांची कॉलेज व पीजी शिक्षक संघ के तत्वावधान में विवि शिक्षकों ने मंगलवार को विवि मुख्यालय में धरना–प्रदर्शन किया. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 3:28 AM

-रांची कॉलेज व पीजी शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने मुख्यालय में दिया धरना

-वीसी, प्रोवीसी व रजिस्ट्रार ने दिया आश्वासन

-जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए 20 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
रांचीः रांची कॉलेज पीजी शिक्षक संघ के तत्वावधान में विवि शिक्षकों ने मंगलवार को विवि मुख्यालय में धरनाप्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता डॉ बब्बन चौबे ने की. अपनी समस्याओं का समाधान के लिए शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि 20 सितंबर को झारखंड के सभी विवि के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहते हुए नयी दिल्ली स्थित जंतरमंतर पर प्रदर्शन करेंगे.

धरना स्थल पर शिक्षकों ने विवि सरकार से मांग की कि शिक्षकों से संबंधित संचिकाओं के निष्पादन तय समय सीमा के साथ हो. विभागों कॉलेजों की आधारभूत संरचना दुरुस्त हो, नवांगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों को प्रोन्नति दी जाये. उर्दू शिक्षकों का स्थानांतरण वापस लिया जाये. पांचवें छठे वेतनमान का बकाया राशि का अविलंब भुगतान हो. 16 और 25 साल की सेवा पूरी करनेवालों को प्रोन्नति दी जाये. पीएचडी उपाधि के लिए अग्रिम वेतन वृद्धि शिक्षकों को देने, डॉ जितेंद्र शुक्ला का निलंबन वापस लेने, एपीआइ स्कोर संबंधी रजिस्टर कॉलेजों विभागों में अद्यतन रखने की मांग की गयी.

शिक्षकों के धरना स्थल पर विवि के कुलपति, प्रोवीसी रजिस्ट्रार भी पहुंचे और उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. धरना देनेवालों में एके मलकानी, हरिओम पांडेय, एलके कुंदन, मिथिलेश, जेपी खरे, राजकुमार, श्रवण कुमार सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, एके डेल्टा, कंजीव लोचन, आनंद ठाकुर, शकील अहमद, रामइकबाल तिवारी, एसके झा, राजीव रंजन शर्मा, वंदना राय, जिंदर सिंह मुंडा, आगा जफर, आभा झा, अनिता, तेज कौर अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version