भाकपा संगठन के अंदर उदासीनता पर चिंतित
रांची : भाकपा (माले) झारखंड राज्य स्थायी कमेटी की बैठक में स्थापना सम्मेलन में कई जिलों का प्रतिनिधित्व नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी. राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि 14-15 मार्च को हुए स्थापना सम्मेलन में पलामू के प्रतिनिधियों की भागीदारी नहीं हो पायी थी. जन संसद में मात्र गिरिडीह, रांची, गुमला, पलामू […]
रांची : भाकपा (माले) झारखंड राज्य स्थायी कमेटी की बैठक में स्थापना सम्मेलन में कई जिलों का प्रतिनिधित्व नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी. राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि 14-15 मार्च को हुए स्थापना सम्मेलन में पलामू के प्रतिनिधियों की भागीदारी नहीं हो पायी थी. जन संसद में मात्र गिरिडीह, रांची, गुमला, पलामू और गढ़वा से प्रतिनिधि आये थे. पार्टी सदस्यता का नवीकरण भी पूरा नहीं किया जा सका है़ ब्रांचों से 1000 रुपये संग्रह करने का काम भी बाकी है.
संगठन के अंदर निष्क्रियता एवं उदासीनता योजनाओं को गंभीरता से लागू करने के रास्ते में रोड़ा बना हुआ है़ बैठक में नौ से 15 अगस्त के बीच राज्य में एआइपीएफ का सम्मेलन भी आयोजित करने का निर्णय हुआ. इसमें अन्य संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया.
जून माह में पूरी पार्टी के लिए मुख्य एजेंडा बनेगा़ ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही औद्योगिक व अर्ध शहरी इलाकों में भी इसे संचालित किया जायेगा. राज्य कमेटी की अगली बैठक 11-12 जून को रामगढ़ में होगी. झामस का राज्य सम्मेलन सितंबर माह में गिरिडीह में आयोजित होगा़
इस सम्मेलन के पूर्व जुलाई-अगस्त माह में पूरी पार्टी झामस का सदस्यता अभियान चलायेगी. जुलाई माह में एक्टू का राज्य सम्मेलन भी किया जाना है. जुलाई माह पार्टी के जिला सम्मेलन के लिए उपयुक्त है. जिला सम्मेलन के पूर्व एरिया व लोकल कमेटी का सम्मेलन अनिवार्य तौर पर संपन्न कर लेने की गारंटी करनी होगी़
30-31 मई को लखनऊ में वर्कशॉप का आयोजन
केंद्रीय वर्कशॉप लखनऊ में 30-31 मई को आयोजित किया जायेगा. इसमें हिस्सा लेनेवाले प्रतिनिधियों को 200 रुपये शुल्क जमा करना है.