केंद्रीय श्रम मंत्री से मिलीं अन्नपूर्णा

रांचीः राज्य सरकार की जल संसाधन और महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय श्रम नियोजन मंत्री शीश राम ओला से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री से मिल कर अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा जिला के करमा में श्रम विभाग द्वारा चलाये जा रहे अस्पताल की दयनीय स्थिति की जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 3:33 AM

रांचीः राज्य सरकार की जल संसाधन और महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय श्रम नियोजन मंत्री शीश राम ओला से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री से मिल कर अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा जिला के करमा में श्रम विभाग द्वारा चलाये जा रहे अस्पताल की दयनीय स्थिति की जानकारी दी. यह अस्पताल कभी भी बंद हो सकता है.

अस्पताल में चिकित्सकों सहित बुनियादी सुविधाओं को घोर अभाव है. अस्पताल क्षेत्र के लोगों के काम नहीं आ रहा है. केंद्रीय मंत्री को बताया कि वर्षो से अस्पताल श्रम विभाग द्वारा संचालित किये जा रहा हैं. बेहतर आधारभूत संरचना वाला यह अस्पताल उचित देख रेख और प्रबंधन के अभाव में दम तोड़ रहा है. केंद्र सरकार ने माइका उद्योग के श्रमिकों के लिए यह अस्पताल बनवाया था.

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि अगर श्रम विभाग को इस अस्पताल चलाने में परेशानी है, तो वह इसे ऊर्जा विभाग को ट्रांसफर कर दे. झारखंड सरकार इस अस्पताल को डीवीसी के माध्यम से चलाने की पहल करेगी. मंत्री ने कहा कि अगर यह अस्पताल बेहतर तरीके से संचालित किया जाये, तो एक बड़े क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा पहुंचायी जा सकती है. कोडरमा सहित आस पास के जिलों को इसका लाभ मिल सकता है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में एक अच्छा हॉस्पिटल तैयार हो जायेगा. केंद्रीय मंत्री श्री ओला ने भरोसा दिलाया कि वह क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए प्रयास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version