मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है: प्रो जेवियर

रांचीः आइआइएम(रांची) के पूर्व निदेशक प्रो एमजे जेवियर ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा उनका खुद का फैसला है, हालांकि यह मेरे लिए काफी कठिन था. पर, परिवार हित के लिए यह जरूरी था. कोई व्यक्ति अपने परिवार के लिए ही काम करता है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 3:34 AM

रांचीः आइआइएम(रांची) के पूर्व निदेशक प्रो एमजे जेवियर ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा उनका खुद का फैसला है, हालांकि यह मेरे लिए काफी कठिन था. पर, परिवार हित के लिए यह जरूरी था. कोई व्यक्ति अपने परिवार के लिए ही काम करता है और इसमें परिवार का भी पूरा सहयोग रहता है. मेरे लिए मेरा परिवार ही सब कुछ है.

अगर, मैंने परिवार के साथ समय नहीं बिताया, तो मेरे पैसे कमाने का कोई मतलब ही नहीं रह जाता. मुङो खुशी इस बात की है कि रांची के लोगों ने मेरा सहयोग किया. खास कर मीडिया के बंधुओं ने मुङो काफी उत्साहित किया. झारखंड सरकार का भी हद सहयोग रहा. चाहे वो अधिकारी हों या कर्मचारी, शिक्षण संस्थानों ने भी मेरे अंदर नयी ऊर्जा देने का काम किया. हमेशा से मेरा प्रयास रहा कि आइआइएम(रांची) अन्य संस्थानों से अव्वल रहे और अव्वल रहा भी. संस्थान के लिए जमीन भी हमने दिलाने का काम किया. बहुत जल्द ही संस्थान में नये निदेशक प्रभार लेंगे. जो आइआइएम को नयी बुलंदियों पर ले जाने का प्रयास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version