कोयला मंत्रालय तीसरे दौर की नीलामी तेज करे

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोयला मंत्रालय से कहा है कि खनन नीलामी की तीसरी दौर की प्रक्रिया तेज करे. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय का निर्देश कल प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जार हुआ है. सूत्रों ने कहा ‘बैठक के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 3:03 PM

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोयला मंत्रालय से कहा है कि खनन नीलामी की तीसरी दौर की प्रक्रिया तेज करे. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय का निर्देश कल प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जार हुआ है. सूत्रों ने कहा ‘बैठक के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोयला मंत्रालय से कहा कि वह अगले दौर की खनन नीलामी प्रक्रिया तेज करे.’ इस बैठक में 2020 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य की ताजा स्थिति समेत कोयला क्षेत्र के कुल प्रदर्शन की समीक्षा की गयी. सूत्र ने बताया ‘इसके अलावा कोल इंडिया की परियोजनाओं में हो रही देरी की समीक्षा हुई.’ सरकार ने इससे पहले कहा था कि तीसरे दौर में 16 खानों की नीलामी की प्रक्रिया अप्रैल के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने इससे पहले कहा था ‘तीसरे चरण की कोयला नीलामी अप्रैल के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी.’

Next Article

Exit mobile version