जयललिता के खिलाफ स्वामी जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट

चेन्नई. भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा अन्नाद्रमक नेता जे जयललिता को बरी किये जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक अपील दायर कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘जेजे (जे जयललिता) के आय से अधिक संपत्ति के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 3:03 PM

चेन्नई. भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा अन्नाद्रमक नेता जे जयललिता को बरी किये जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक अपील दायर कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘जेजे (जे जयललिता) के आय से अधिक संपत्ति के मामले में उच्चतम न्यायालय में अपनी अपील में मैं साबित करूंगा कि यह ‘अंकगणितीय भूल की त्रासदी’ है. अगर मुख्यमंत्री बनतीं हैं तो जेजे को इस्तीफा देना होगा.’ बरी किये जाने के कारण जयललिता के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस मामले में स्वामी मूल शिकायतकर्ता थे. उन्होंने 1996 में जयललिता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी थी कि 1991 से 1996 के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक की संपत्ति बनायी.

Next Article

Exit mobile version