profilePicture

कनॉट प्लेस में आग, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली. दिल्ली के कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में मंगलवार दोपहर एक बैंक में आग लग गयी, लेकिन घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. दमकल विभाग के अनुसार, कनॉट प्लेस के ई-ब्लॉक में स्थित हर्षा भवन में स्थित ओरिएंटल बैंक में आग लग गयी. यह बैंक भवन में तीसरे तल पर स्थित है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 5:03 PM

नयी दिल्ली. दिल्ली के कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में मंगलवार दोपहर एक बैंक में आग लग गयी, लेकिन घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. दमकल विभाग के अनुसार, कनॉट प्लेस के ई-ब्लॉक में स्थित हर्षा भवन में स्थित ओरिएंटल बैंक में आग लग गयी. यह बैंक भवन में तीसरे तल पर स्थित है. दमकल विभाग को इस संबंध में सवेरे 11:40 बजे पर सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद 15 दमकल वाहनों को मौके पर रवाना कर दिया गया. आग तीसरे और चौथे तल पर लगी थी और पूरे परिसर में धुंआ भर गया था. बेसमेंट के साथ चार मंजिला इमारत तुरंत खाली कर दी गयी. दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक एके शर्मा ने बताया कि आग पर काबू कर लिया गया है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version