profilePicture

ड्रोन हमले में मारे गये अल कायदा के चार यमनी नेता

सना. पूर्वी यमन के एक प्रांत में सोमवार को हुए संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में अल कायदा की यमन शाखा के चार नेता मारे गये. यह जानकारी इसलामिक उग्रवादी वेबसाइटों ने दी है. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, अरब सागर पर यमन के मुकाल्ला के दक्षिणी बंदरगाह पर चार लोग मारे गये हैं. इस बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 5:03 PM

सना. पूर्वी यमन के एक प्रांत में सोमवार को हुए संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में अल कायदा की यमन शाखा के चार नेता मारे गये. यह जानकारी इसलामिक उग्रवादी वेबसाइटों ने दी है. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, अरब सागर पर यमन के मुकाल्ला के दक्षिणी बंदरगाह पर चार लोग मारे गये हैं. इस बारे में समझा जाता है कि अमेरिकी ड्रोन से दागे गये रॉकेट शहर के अल कायदा के शिविर पर लगे. अल कायदा के प्रतिद्वंद्वी इसलामिक स्टेट से संबंद्ध अमाक संगठन ने कहा कि मामो हातिम सहित चार लोग मारे गये हैं. हातिम कथित तौर पर आइएस से सहानुभूति रखता था. वहीं, तीन अन्य की पहचान अबु अनवर अल कुथेइरी, मोहम्मद सालेह अल-गराबी और मकखूत वकाश अल-सयारी के तौर पर हुई है.

Next Article

Exit mobile version