शिव सेना ने भाजपा पर बोला हमला
मुंबई. महाराष्ट्र में किसानों द्वारा आत्महत्या किये जाने के मसले पर मंगलवार को शिव सेना ने अपनी सहयोगी भाजपा को कठघरे में खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र से आर्थिक सहायता मांगे जाने के दावे पर प्रश्न उठाया. अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिव सेना ने […]
मुंबई. महाराष्ट्र में किसानों द्वारा आत्महत्या किये जाने के मसले पर मंगलवार को शिव सेना ने अपनी सहयोगी भाजपा को कठघरे में खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र से आर्थिक सहायता मांगे जाने के दावे पर प्रश्न उठाया. अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिव सेना ने कहा, ‘शिव सेना के सांसद अनिल देसाई ने राज्यसभा में किसानों की आत्महत्या का प्रश्न उठाया है, जिसका जवाब परेशान करनेवाला है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बार-बार दावा करते हैं कि उन्होंने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों की सहायता के लिए केंद्र से मांग की है, लेकिन कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का जवाब मुख्यमंत्री के दावेे को झुठलाता है. कौन है, जो किसानों की जिंदगी से खेल रहा है, जब कृषि मंत्री कह रहे हैं कि केंद्र को किसानों की सहायता के लिए कोई प्रार्थना नहीं मिली? कृषि राज्यमंत्री एकनाथ खड़से ने अपने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिंह ने जो कहा वह गलत है. दोनों मंत्री एक दूसरे को झूठा करार देने का प्रयास कर रहे हैं, तो फिर सच कौन बोल रहा है?’