निर्माण में अनियमितता का आरोप
अनगड़ा. राज्य संपोषित योजना के तहत बन रही सड़क बीसा से डोकाद, बीसा से डिमरा एवं बीसा से हुंडरू के निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया है. सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र महतो व भाजपा नेता अजय महतो, सिकंदर अंसारी व बीसा के पंसस बंधन मुंडा ने इसकी जांच कराने की मांग की है. […]
अनगड़ा. राज्य संपोषित योजना के तहत बन रही सड़क बीसा से डोकाद, बीसा से डिमरा एवं बीसा से हुंडरू के निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया है. सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र महतो व भाजपा नेता अजय महतो, सिकंदर अंसारी व बीसा के पंसस बंधन मुंडा ने इसकी जांच कराने की मांग की है. आरोप है कि सड़क निर्माण में मृत पत्थर एवं लाल मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ग्रेड टू से मिट्टी हटाये बिना ही उस पर कालीकरण एवं पीसीसी की ढलाई की जा रही है. इसकी जानकारी सांसद रामटहल चौधरी को देकर जांच कराने की मांग की गयी है.