सीएचसी का इकलौता एंबुलेंस खराब

इटखोरी- 2 खराब एंबुलेंस इटखोरी . सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) का एंबुलेंस कई दिनों से खराब है. मामूली मरम्मत के अभाव में वह बेकार पड़ा है. यह एंबुलेंस सिर्फ दिखावे के लिए है. यह एंबुलेंस वर्ष 2002 में विधायक योगेंद्र नाथ बैठा ने उपलब्ध कराया था. उसके बाद से किसी भी सांसद अथवा विधायक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 6:03 PM

इटखोरी- 2 खराब एंबुलेंस इटखोरी . सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) का एंबुलेंस कई दिनों से खराब है. मामूली मरम्मत के अभाव में वह बेकार पड़ा है. यह एंबुलेंस सिर्फ दिखावे के लिए है. यह एंबुलेंस वर्ष 2002 में विधायक योगेंद्र नाथ बैठा ने उपलब्ध कराया था. उसके बाद से किसी भी सांसद अथवा विधायक ने एंबुलेंस नहीं दिया. एंबुलेंस पुराना होने के कारण आये दिन खराब होते रहता है. ज्ञात हो कि इटखोरी एक धार्मिक पर्यटन स्थल है. आपातकालीन स्थिति के लिए यहां एंबुलेंस की सख्त जरूरत है. एंबुलेंस के अभाव में जरूरतमंदों को निजी वाहन का उपयोग करना पड़ता है. तब तक मरीज की स्थिति बिगड़ जाती है. क्या कहते हैं प्रभारी : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके गुप्ता ने कहा कि एंबुलेंस संचालित करने में काफी खर्च होगा. वाहन पुराना हो चुका है. हमने डीसी व सीएस को सूचित कर तथा एंबुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया हैं. चालक के अनुसार यह एंबुलेंस खराब हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version