वनरक्षी अशोक साहा निलंबित
इटखोरी. चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत इटखोरी बीट क्षेत्र के जबेर व बेलगड्डा जंगल में पौधरोपण कार्य में बरती गयी अनियमितता प्रकाश में आया है. इसमें दोषी पाये गये वनरक्षी अशोक कुमार साहा को निलंबित कर दिया गया है. इसकी पुष्टि सीएफ एस के गुप्ता ने की है. ज्ञात हो कि पौधरोपण कार्य में गड़बड़ी […]
इटखोरी. चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत इटखोरी बीट क्षेत्र के जबेर व बेलगड्डा जंगल में पौधरोपण कार्य में बरती गयी अनियमितता प्रकाश में आया है. इसमें दोषी पाये गये वनरक्षी अशोक कुमार साहा को निलंबित कर दिया गया है. इसकी पुष्टि सीएफ एस के गुप्ता ने की है. ज्ञात हो कि पौधरोपण कार्य में गड़बड़ी का खबर लगातार ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित हो रही थी. दो दिन पहले सीएफ एसके गुप्ता व डीएफओ मधुकर ने जबेर व बेलगड्डा में पौधरोपण कार्य का स्थल निरीक्षण किया था. जिसमें कई अनियमितता पायी गयी. पौधरोपण के लिए खोदे गये ट्रेंच तथा पीट (गड्ढा) खुदाई मंे प्राक्कलन की अनदेखी पायी गयी. साथ ही मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से काम कराया गया था. मौके पर उपस्थित रेंजर छोटे लाल साहा को भी फटकार लगायी. रेंजर को प्राक्कलन के तहत काम कराने का निर्देश दिया. पीट तथा ट्रेंच की खुदाई नियम सम्मत कराने को कहा. ज्ञात हो कि प्रखंड में पौधरोपण कार्य में प्राक्कलन व नियमों की अनदेखी की गयी है. निलंबित वनरक्षी ने कहा : निलंबित वनरक्षी अशोक साह ने कहा कि छोटे कर्मियों को बलि का बकरा बनाया जाता है. प्राक्कलन की जानकारी नहीं दी जाती है. अधिकारियों के मौखिक आदेश पर काम करते हैं. उसके बाद सजा भी भुगतनी पड़ती है.