जलापूर्ति शुरू करने को लेकर अधिकारियों से मिलेंगे

इटकी. इटकी की जलमीनार से करीब दो माह से बंद जलापूर्ति को पुन: शुरू किये जाने का अंतिम प्रयास किया जायेगा. इसके लिए इटकी ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य 15 मई को पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से भेंट करंेगे व जलापूर्ति शुरू करने में आ रही परेशानियों को दूर करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:03 PM

इटकी. इटकी की जलमीनार से करीब दो माह से बंद जलापूर्ति को पुन: शुरू किये जाने का अंतिम प्रयास किया जायेगा. इसके लिए इटकी ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य 15 मई को पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से भेंट करंेगे व जलापूर्ति शुरू करने में आ रही परेशानियों को दूर करने का अनुरोध करेंगे. जलमीनार जलापूर्ति के प्रभारी शम्स तबरेज ने मंगलवार को बताया कि दो बोरिंग के पैनल बोर्ड में आयी खराबी के कारण जलापूर्ति ठप है. इससे पूर्व जलापूर्ति के लिए खर्च की गयी राशि को विभाग द्वारा समिति को उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. इससे समिति अब अपने स्तर से खर्च करने में असमर्थ है. ज्ञात हो कि दो माह से जलमीनार से जलापूर्ति ठप है. इससे लोग परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version