18 को धरना-प्रदर्शन का निर्णय
बेड़ो. प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली गांव में मंगलवार को झाजमं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बंधु तिर्की भी उपस्थित थे. बैठक में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ व झारखंड में स्थानीय नीति व नियोजन अब तक लागू नहीं होने के विरोध में 18 मई को धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया […]
बेड़ो. प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली गांव में मंगलवार को झाजमं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बंधु तिर्की भी उपस्थित थे. बैठक में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ व झारखंड में स्थानीय नीति व नियोजन अब तक लागू नहीं होने के विरोध में 18 मई को धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने की. मौके पर पंचु मिंज, मजकुर सिद्दीकी, रामलखन सिंह, मोहम्मद शमशाद , शंभु बैठा, बुधराम लोहरा, संदीप लकड़ा, राजेश गोप, विजय गोप, सुदर्शन प्रसाद, मोहम्मद फहिम, मुखिया रमेश उरांव, बसंती देवी, रीना देवी व सानु देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.