तसवीर ….. पांच दिवसीय श्रवण साधना कार्यक्रम में स्वामी माधवानंद जी ने कहारांची. चिन्मय मिशन बड़ा तालाब में मंगलवार को पांच दिवसीय श्रवण साधना का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के दूसरे दिन स्वामी माधवानंद ने ध्यान एवं विवेक चुड़ामणि पर व्याख्यान दिया. स्वामी जी ने कहा कि आज मनुष्य अज्ञानता के कारण बंधन में बंधा हुआ है. मनुष्य इस बंधन से तभी मुक्त हो सकता है, जब वह आत्मज्ञान को मजबूत करे. स्वामी जी ने शाम को जेवीएम श्यामली में प्रवचन करते हुए महाभारत के सनत कुमार व धृतराष्ट्र के प्रसंग का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि प्रारंभ में विदुर, धृतराष्ट्र को महाभारत की घटनाओं के संबंध में बता रहे थे. परंतु धृतराष्ट्र को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. तब विदुुुुर ने भगवान ब्रह्मा के पुत्र सनत कुमार का आह्वान किया. इस पर सनत कुमार ने आकर राजा धृतराष्ट्र को मृत्यु के भय को दूर करने का उपाय बताया. साथ ही उन्हें गृहस्थ धर्म और ब्रह्मचर्य व्रत आदि की जानकारी दी. कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रोता उपस्थित थे.
अज्ञानता से बंधन में बंधा मानव
तसवीर ….. पांच दिवसीय श्रवण साधना कार्यक्रम में स्वामी माधवानंद जी ने कहारांची. चिन्मय मिशन बड़ा तालाब में मंगलवार को पांच दिवसीय श्रवण साधना का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के दूसरे दिन स्वामी माधवानंद ने ध्यान एवं विवेक चुड़ामणि पर व्याख्यान दिया. स्वामी जी ने कहा कि आज मनुष्य अज्ञानता के कारण बंधन में बंधा हुआ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है