नर्सेस ए फोर्स फॉर चेंज

फोटो सुनील बरनाबास में हर्षोल्लास से मना नर्सेज डेसंवाददाता रांची संत बरनाबास अस्पताल के डॉ एर्नोल्ड यीट्स स्कूल ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को हर्षोल्लास से नर्सेज डे मनाया गया. इसका विषय ‘नर्सेस ए फोर्स फॉर चेंज : केयर इफेक्टिव, कॉस्ट इफेक्टिव’ रखा गया था. इस मौके पर नर्सिंग की छात्राओं ने ‘हो तेरी स्तुति और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:03 PM

फोटो सुनील बरनाबास में हर्षोल्लास से मना नर्सेज डेसंवाददाता रांची संत बरनाबास अस्पताल के डॉ एर्नोल्ड यीट्स स्कूल ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को हर्षोल्लास से नर्सेज डे मनाया गया. इसका विषय ‘नर्सेस ए फोर्स फॉर चेंज : केयर इफेक्टिव, कॉस्ट इफेक्टिव’ रखा गया था. इस मौके पर नर्सिंग की छात्राओं ने ‘हो तेरी स्तुति और आराधना.., रुखी सूखी रोटी.., इश्क ने मेरा..’ व अन्य गीतों पर आकर्षक नृत्य पेश किया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने ‘बदलाव की वाहक नर्सें : कम खर्च पर अच्छी सेवा’ विषय पर एकांकी भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में नेहा खलखो, अंजलि, सीमा, सलोमी, हीरा, मनीषा, बहालेन, प्रीति व अन्य छात्राएं शामिल थीं. मंच का संचालन नूतन खलखो व सीमा कुमारी बड़ाईक ने किया. डॉ केनेथ सोय मुरुम, प्राचार्या जगरानी एक्का, संगीता कुमारी, सविता कुमारी, प्रेमलता कुजूर, कुणाल कुमार, डॉ अंका टोपनो व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version